Site stats ≡ ➤ Brain Berries

भारतीय सिनेमा के 10 चाइल्ड स्टार्स जिन्हें देखकर यक़ीन नहीं होगा — आज ये सभी बड़े होकर कितने बदल चुके हैं!

भारतीय सिनेमा के बाल कलाकारों ने बचपन में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन समय के साथ हर किसी का सफर अलग रहा। कुछ सितारे बड़े होकर सुपरस्टार बने, तो कुछ ने अभिनय से दूरी बना ली। यह लेख ऐसे ही 10 बाल कलाकारों की बदलती ज़िंदगी, करियर और फैसलों की रोचक कहानी को सामने लाता है।